रुडकी, नवम्बर 14 -- एंबीशन पब्लिक स्कूल की छात्रा अपूर्वा चौधरी ने राज्य स्तरीय इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। उपलब्धि पर शुक्रवार को स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विश्वास पंवार ने बताया कि उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रुड़की में आयोजित राज्य स्तरीय इंटर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों के स्कूलों और कॉलेजों से लगभग 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में एंबीशन पब्लिक स्कूल की छात्रा अपूर्वा चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि किताबों की शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भाग लेना भी अत्यंत आवश...