प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश 2025-26 के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग में कई अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने आवश्यक विवरण, प्रमाणपत्र या दस्तावेज आंशिक रूप से संलग्न किए हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को समर्थ पोर्टल के माध्यम से मेल भेजकर सूचना दी गई है। साथ ही उनके प्रवेश पोर्टल में भी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नियमों के अनुसार जून 2024 से पूर्व नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे। केवल जून 2024 या उसके बाद नेट परीक्षा में किसी एक श्रेणी में सफल अभ्यर्थी ही साक्षात्कार के लिए योग्य माने जाएंगे। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों का जेआरएफ प्रमाणपत्र आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 ...