खगडि़या, नवम्बर 21 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय कक्ष में गुरुवार को आवास सहायकों के साथ बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के अपूर्ण आवास को शीघ्र पूरा करने का निर्देश आवास सहायकों को दिया गया। जबकि आवास सहायकों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर ऐसे प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी जिनके द्वारा आवास योजना के रकम की निकासी कर ली गई है। अब तक आवास पूर्ण नहीं हो सका है तो ऐसे लाभार्थियों पर दबाव बनाकर उन्हें आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करने की बात बीडीओ के द्वारा कही गई। इस बैठक में आवास सुपरवाइजर अभिषेक कुमार के अलावा क्षेत्र के सभी आवास सहायक मौके पर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...