खगडि़या, नवम्बर 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अपूर्ण आवास के निर्माण कार्य को पूर्ण करवाने को लेकर हर स्तर से मॉनीटरिंग करें। वहीं अपूर्ण आवास को जल्द से जल्द पूरा करें। यह बातें डीएम नवीन कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आवास योजना एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों से कही। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वर्ष 2016-17 से 2023-24 तक के सभी अपूर्ण एवं प्रगतिशील आवासों की बिन्दुवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार व पंचायतवार समीक्षा की। वहीं उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से प्रगति की स्वयं भी समीक्षा करें। वहीं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण, स्वच्छता गतिविधियों, व्यवहार परिवर्तन संचार तथा मॉनिटर...