बोकारो, अप्रैल 18 -- बोकारो, प्रतिनिधि। डीआरडीए निदेशक मेनका ने अपने कार्यालय कक्ष में पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की विभागवार समीक्षा बैठक की। मौके पर सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। डीआरडीए निदेशक ने बताया कि कुछ दिनों में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक प्रस्तावित है। इसको लेकर पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की विभाग वार जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। कहा कि दिशा की बैठक में न केवल वर्तमान में चल रही योजनाओं की समीक्षा होगी, बल्कि भविष्य की प्रस्तावित परियोजनाओं पर भी विचार-मंथन होगा। साथ ही, प्रस्तावित योजनाओं को कार्यरूप में परिणत करने पर भी चर्चा की जायेगी। बैठक में डीआरडीए निदेशक...