मोतिहारी, नवम्बर 2 -- मोतिहारी, हिप्र.। 17 पिपरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पी शिवाकुमार नायडू ने रविवार को पिपरा विधानसभा के कमिश्निंग सेंटर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में वीवीपैट में लोड किये जा रहे सिंबल की प्रक्रिया को देखा । मॉक पोल के बाद वीवीपैट बॉक्स में गिर रही पर्चियां को दबाए गए बटन से मिलान किया । प्रेक्षक ने कमिश्निंग में कार्य कर रहे कर्मियों व पदाधिकारियों से पूरी प्रक्रिया की गहन पूछताछ की । सिंबल लोडिंग के बाद प्राप्त पर्चियां को बैलेट पेपर से मिलान किया गया। इसके बाद स्ट्रांग रूम व कैंपस का निरीक्षण भी किया गया। सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई। यहां से निकलने के बाद प्रेक्षक ने पिपरा विधानसभा के पांच मतदान केंद्र 119 प्राथमिक विद्यालय सेमरा मदरसा, 124 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भरपुरिया पूर्व...