मेरठ, जुलाई 1 -- मेरठ। पीवीवीएनएल अफसरों ने पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों के लोगों से अपील की है कि बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में हादसे से बचने के लिए सावधानियां बरतें। बिजली अफसरों ने कहा कि बिजली के खंभों को ना छुएं। बिजली के खंभों से मवेशियों को ना बांधे। बिजली लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करें। नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने पश्चिमांचल के लोगों से अपील की है कि बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने उपकेन्द्र पर या जेई, लाइमैन को सूचना दें। यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आसपास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें। यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हों तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने या छंटाई करने से बचें। मुख्य अभियंता...