जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जहानाबाद में लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत आए मामलों की डीएम अलंकृता पांडे ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सुनवाई की। उन्होंने जिले में पारदर्शी और समयबद्ध प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त 05 अपीलीय मामलों की सुनवाई की। इस सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 02 मामलों पर विचार किया गया और कई मामलों का तत्काल निष्पादन भी सुनिश्चित किया गया। गुरुवार की इस सुनवाई में जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागीय प्राधिकारियों से जवाब-तलब किया। संबंधित प्राधिकारो की उपस्थिति में मामलों का संज्ञान लेकर जिला पदाधिकारी ने न्यायोचित समाधान सुनिश्चित किया गया। कुछ प्रकरणों में तकनीकी तथ्यों के गहन परीक्षण क...