लखनऊ, दिसम्बर 21 -- आयकर अपीलीय अधिकरण लखनऊ पीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित रजत जयंती समारोह में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने बार के वरिष्ठ अधिवक्ताओं और ट्रिब्यूनल के वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया। सुशांत गोल्फ सिट स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम अपीलीय अधिकरण के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सीवी भडंग उपस्थित रहे। समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आयकर अपीलीय अधिकरण को देश की कर-न्याय व्यवस्था का सुदृढ़ स्तंभ बताते हुए कहा कि यह संस्था दशकों से करदाताओं को निष्पक्ष, सुलभ एवं त्वरित न्याय प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि तकनीकी जटिलताओं से मुक्त, कम खर्चीली एवं विशेषज्ञता-आधारित न्यायिक प्रक्रिया विकसित कर अधिकरण ने लोकतांत्रिक शासन में न्याय तक पहुंच को सरल बनाया है।...