कौशाम्बी, जुलाई 9 -- विकास खंड सिराथू के सौरई खुर्द स्थित पीएमश्री विद्यालय में पौधे रोपे गए। इसमें सभी ने संकल्प और उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने विद्यालय स्टॉफ के साथ पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष संपदा, जल, मृदा के सजग प्रहरी बने। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प दिलाया। तत्पश्चात छात्रों को शैक्षिक गुणवत्ता से संबंधित कई टिप्स दिए और उन्हें पढ़ लिखकर कुछ बनने के प्रति जागरूक भी किया। सिराथू बीआरसी क्षेत्र में स्थित 192 विद्यालयों में कुल 1362 पौधे विद्यालय परिसर में लगाए जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...