किशनगंज, जनवरी 16 -- ठाकुरगंज। सेना दिवस के अवसर पर गुरुवार को उच्च विद्यालय ठाकुरगंज के मैदान में स्थानीय युवाओं द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विधायक गोपाल अग्रवाल ने युवाओं को नशामुक्त अभियान की शपथ दिलाई। उन्होंने घर-घर जागरूकता फैलाने और नशे के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं ने उत्साहपूर्वक दौड़ पूरी की। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं व युवतियों को सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। विधायक गोपाल अग्रवाल ने संबोधन में कहा कि नशा सामाजिक बुराई है। प्रत्येक युवा को नशे के खिलाफ जंग छेड़नी चाहिए। उन्होंने अपील की कि यदि कोई व्यक्ति नशा पीते या बेचते देखा जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। ठाकुरगंज को नशामुक्त बनाने के ...