सोनभद्र, फरवरी 6 -- रेणुकूट। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रांतीय कार्यकारी महामंत्री अशोक कुमार अवाक ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से अपार आईडी बनाने के प्रकरण में किसी भी शिक्षक अथवा कर्मचारी का वेतन अवरुद्ध नहीं किए जाने की मांग की। प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अपार प्रकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त न होने की दशा में वेतन अवरुद्ध किए जाने की चेतावनी जारी की है। प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ने बताया कि अपार आईडी बनाने के मामले में बहुत परेशानी आ रही है। जैसे विद्यालय के अभिलेखों से आधार का मिलान नहीं होना, कुछ अभिभावकों द्वारा इसमें रुचि नहीं लेना, सहयोग न करना तथा सहमति पत्र नहीं प्रदान करना, आधार संशोधन करने वाली एजेंसियों की तरफ से इस प्रकरण में तेजी से कार्य नहीं करना, कुछ दूरस्थ स्थित विद्यालयों में स...