मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता एक ही छात्र हरियाणा के साथ बिहार के स्कूल में भी नामांकित है। अपार से दोहरे नामांकन का यह खेल खुल रहा है। हजारों बच्चों का दो-दो स्कूलों में नाम दर्ज है। दो राज्य ही नहीं, दो जिले और प्रखंडों में भी दोहरे नामांकन वाले बच्चे मिले हैं। मुजफ्फरपुर जिले में ऐसे बच्चों की संख्या 20 हजार से अधिक हैं जिनका अपार बनना दोहरे नामांकन के कारण लटका है। इनमें से 50 फीसदी बच्चे ऐसे हैं जिनका परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) स्कूलों के पास नहीं हैं। वहीं, जिनका पेन है, उनके अपार के लिए जब इसका मिलान किया जा रहा तो यह खुलासा हो रहा है। पोर्टल पर नाम डालने पर पहले से दूसरे स्कूल में ये बच्चे नामांकित दिख रहे हैं। केवल मुजफ्फरपुर ही नहीं, सूबे के सभी जिलों में बड़ी संख्या में दो-दो जगह नामांकित बच्चे सामने आ रहे ह...