मोतिहारी, जनवरी 14 -- मोतिहारी । जिले के सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक में नामांकित सभी विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाना अनिवार्य- डीपीओ एसएसए ने सभी बीईओ, प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को दिया अपार कार्ड निर्माण में तेजी का निर्देश- 9,76,071 विद्यार्थियों के विरूद्ध अबतक मात्र 3,81,169 विद्यार्थियों का ही बन सका है अपार कार्ड। वहीं निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को नोडल शिक्षक के रूप में नामित किया जाएगा, जो अपार कार्ड निर्माण के लिए आवश्यक कागजात का संग्रह करेंगे। पीओ श्री गुप्ता ने बताया कि अपार कार्ड के माध्यम से विद्यार्थियों का शैक्षणिक रिकॉर्ड डिजिटल रूप से सुरक्षित रहेगा और भवष्यि में उच्च शक्षिा, छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। अब देखना यह है कि विभागीय सख्त...