कटिहार, जनवरी 25 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में विद्यार्थियों के अपार कार्ड निर्माण को लेकर अब किसी तरह की ढिलाई नहीं चलेगी। शिक्षा विभाग ने इस कार्य को समय पर पूरा कराने के लिए विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक जिम्मेदारी तय कर दी है। इसका सीधा संदेश है कि अब हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित होगी और अपार कार्ड निर्माण की नियमित निगरानी की जाएगी। समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, प्रत्येक विद्यालय के प्राचार्य इस कार्य के लिए एक शिक्षक को नोडल नामित करेंगे। वहीं वर्ग शिक्षक अपने-अपने वर्ग के सभी विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। विद्यालय स्तर पर ही आधार सत्यापन और अपार निर्माण की प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिए गए हैं। 6,67,413 विद्यार्थी हैं नामांकित जिले में वर्तमान मे...