देवरिया, फरवरी 2 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ब्लॉक क्षेत्र के निजी स्कूलों में अपार आईडी बनाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है। कई निजी स्कूल इस कार्य को बिल्कुल गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने 25 निजी स्कूलों को शोकॉज नोटिस जारी करेंगे। इन स्कूलों के संचालकों को बार-बार चेतावनी देने के बाद भी ये अपार आईडी बनाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। ब्लाक संसाधन केंद्र लार में अपार आईडी के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त स्कूलों की तीन दिन दिवसीय समीक्षा बैठक संपन्न हो चुकी है।लेकिन नतीजा सिफ़र ही है।इनमें सिर्फ कुछ स्कूल ही शामिल हुए और कुछ स्कूल संचालकों ने बैठक में पहुंचना मुनासिब नहीं समझा।तीस से अधिक निजी विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने एक भी आपार आईडी नहीं बनाई है। दस न...