महाराजगंज, फरवरी 2 -- महराजगंज, निज संवाददाता। 80 फीसदी से कम अपार आईडी बनाने पर बीएसए प्रदीप कुमार शर्मा ने सख्ती दिखाई है। जिले के 29 अनुदानित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। 31 दिसंबर समीक्षा में यह बात सामने आयी कि जिले के 29 अनुदानित ऐसे विद्यालय हैं जहां 80 फीसदी से कम अपार आईडी बनाया गया है। इसपर उन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों,प्रधानाचार्यों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। इसमें रामचंदर एलएमवी केसौली, किसान उच्च प्राथमिक विद्यालय बरगाहपुर, पंडित जवाहर लाल नेहरू पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरगाहपुर, विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुशहालनगर, ओंकानाथ उच्चतर हाईस्कूल ढेकही, स्वामी विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल धुसवा कला, रामहर्षदास सरस्वती मंदिर लघु माध्यमिक विद्यालय, बाबा मोहनदास पूर्...