कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत लागू किए गए अपार आईडी निर्माण में लापरवाही को लेकर जिला शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, लेखा सहायक-सह प्रखंड एमआईएस प्रभारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं प्रखंड आईसीटी को-ऑर्डिनेटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पत्र निर्गत तिथि से तीन दिनों के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने की स्थिति में अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगातार बैठकों एवं ऑनलाइन प्रशिक्षण में अपार आईडी निर्माण को लेकर निर्देश दिए जाते रहे हैं। इसके बावजूद समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश प्रखंडों में आधार सत्यापित छात्रो...