संभल, अप्रैल 10 -- बहजोई। अपार आईडी में तेजी लाए जाने के लिए अब परिषदीय स्कूलों में हर महीने मेले आयोजन किया जाएगा। मेला आयोजित कर शत-प्रतिशत अपार आईडी बनाए जाने के काम को रफ्तार दी जाएगी। शासन की ओर से परिषदीय स्कूलों समेत सभी स्कूलों और मदरसों में अपार आईडी बनाने पर जोर दिया जा रहा है। अपार आईडी में छात्रों की सभी गतिविधियों समेत सभी शैक्षिक लेखाजोखा दर्ज किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत सरकार की ओर से सभी बोर्ड के विद्यालयों समेत परिषदीय व मदरसों में प्रत्येक छात्र की अपार आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया है। इस अपार आईडी में छात्रों को सभी ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। विद्यालयों में अपार आईडी बनाए जाने का काम प्राथमिकता पर किया जा रहा है। वहीं माध्यमिक विद्यालयों समेत निजी स्कूल व मदरसों में काम की रफ्तार धीमी है। ने सभी स्कूलों और मदरसों में ...