गाज़ियाबाद, नवम्बर 3 -- बीएसए ने सभी स्कूलों को 15 नवंबर तक आईडी बनाने के दिए निर्देश - जिले में सरकारी और निजी कुल 2095 स्कूलों में पढ़ रहे हैं आठ लाख से अधिक छात्र, इनमें से तीन लाख आईडी कार्य लंबित गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने में ढिलाई बरतने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई होगी। शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी स्कूलों को निर्देश जारी 15 नवंबर तक आईडी बनाने को कहा है। स्कूलों की लेटलतीफी के चलते विभाग को समय पर लक्ष्य पूरा करने में अड़चनें आ रही हैं। शासन से भी लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं। जिले में लगभग तीन लाख छात्र-छात्राओं की अपार आईडी अभी तक बनीं नहीं हैं। 300 से अधिक स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने एक भी आईडी नहीं बनाई है या फिर बहुत ही कम छात्रों की आईडी बनाई है। स्कूल लगातार इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। ...