सिद्धार्थ, फरवरी 18 -- शोहरतगढ़। ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ अंतर्गत परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के अपार आईडी बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर शिवपति इंटर कॉलेज सभागार में सोमवार को बैठक हुई। इसमें जिला समन्वयक एमआईएस संदीप कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अपार आईडी में आ रही समस्याओं के समाधान का तरीका बताया। प्रधानाध्यापक अपार आईडी बनाने के लिए स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के नाम, जन्म तिथि आदि की समस्याओं से परेशान हो रहे हैं। बच्चों के आधार में दाखिल खारिज रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टि में भिन्नता के कारण शिक्षक परेशान हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए जिला समन्वयक ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही कहा कि जिन समस्याओं का समाधान ब्लॉक स्तर से न हो सके उसे जिला स्तर से निस्तारण का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान...