मोतिहारी, मार्च 4 -- पीपराकोठी, एक संवाददाता। अब सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का अपार आईडी युद्ध स्तर पर बन रहा है। जिसको बनवाने में विभाग तीव्र गति से काम कर रहा है। आंकड़े बताते हैं कि पीपराकोठी प्रखंड 61.88 फीसद बच्चों का अपार आई बना कर जिले में अव्वल स्थान पर है। वहीं 61.37 फीसद बच्चों का अपार आईडी के साथ फेनहारा दूसरे स्थान पर है। और मोतिहारी प्रखंड में मात्र 35.07 फीसद के साथ सबसे निचले पायदान पर अटका हुआ है। पीपराकोठी कुल 56 स्कूलों में नामांकित कुल बच्चों की संख्या 12389 में 7677 बच्चों का आईडी बनाकर अव्वल स्थान पर है। विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 50 फीसद से कम आपार वाले प्रखंडों की संख्या 12 है। जिसमें चकिया, बंजरिया, तुरकौलिया, केसरिया, चिरैया, पहाड़पुर, संग्रामपुर, रामगढवा, मधुबन, पकड़ीदयाल, अरेराज और म...