मेरठ, दिसम्बर 5 -- जीआईसी में गुरुवार को माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों की बैठक हुई। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं के केंद्रों को लेकर आपत्ति, अपार आईडी का कार्य, प्रोजेक्ट अलंकार आदि मुख्य रहा। इस दौरान डीआईओएस राजेश कुमार ने सभी को अपार आईडी पूरा करने के निर्देश दिए, लेकिन बैठक में कुछ देर के लिए बात तब बिगड़ गई, जब अपार आईडी का कार्य पूरा नहीं होने पर स्कूलों का वेतन रोकने का मुद्दा उठा। इस दौरान डीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील सिंह ने आपत्ति दर्ज की कि अपार आईडी का कार्य चल रहा है। सभी स्कूल कार्य कर रहे हैं, लेकिन वेतन रोकने जैसा कदम उठाना ठीक नहीं। इसमें कर्मचारी, शिक्षक सभी परेशान होते हैं। यह निर्णय गलत है। इस बात पर डीआईओएस व प्रधानाचार्य के बीच नोंकझोक हुई। वहीं प्रधानाचार्य सुशील सिंह ने कहा हर मामले में वेतन रोकने जैसी का...