मुरादाबाद, मार्च 6 -- ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री यानी अपार बनाने में सुस्ती पर मदरसा प्रबंधन पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। जनपद में 578 मदरसों ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपार आईडी बनाने की शुरूआत तक नहीं की है। समीक्षा के बाद अल्पसंख्यक विभाग ने मदरसा प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि अपार आईडी छात्रों का स्थायी डिजिटल पहचान पत्र भी है। स्कूल महानिदेशक स्तर से इसकी समीक्षा की जा रही है। मदरसों में इस कार्य की प्रगति बहुत ही निराशाजनक है। उन्होंने बताया कि जनपद के 578 ऐसे मदरसें हैं, जिनमें अपार आईडी बनाने का कार्य अभी तक नहीं किया है। ऐसे मदरसों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि ऐसे मदरसों का यू-डाईस कोड स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ...