बुलंदशहर, जनवरी 30 -- संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल मेरठ ओंकार शुक्ला ने जिले में अपार आईडी बनाने को लेकर जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अपार आईडी बनाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होनी चाहिए। कुछ स्कूलों द्वारा अपार आईडी नहीं बनाई गई हैं तो जेडी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। बुधवार को नगर के डायट परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जेडी ओंकार शुक्ल ने डीआईओएस विनय कुमार को निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों ने अभी तक अपार आईडी बनाने में कोई रुचि नहीं दिखाई है और जिनकी प्रगति शून्य है उनके विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित की जाए। इसके साथ ही ऐसे स्कूलों की सूची शासन को भेजी जाए। उन्होंने कहा कि जिनकी प्रगति धीमी है उ...