सिद्धार्थ, फरवरी 2 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। परिषदीय स्कूलों के विद्यार्थियों की अपार आईडी जल्द से जल्द तैयार करने को लेकर शासन स्तर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिले में भी इसे लेकर विभागीय लोग प्रयासरत हैं, हालांकि अपेक्षित सफलता नहीं मिल पा रही है। इधर यह आईडी बनाने में लापरवाही करने पर 206 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का जनवरी का वेतन रोकने का निर्देश जारी किया गया है। राज्य परियोजना निदेशक की ओर से छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनवाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को समय अवधि पर अपार आईडी बनवाने के लिए निर्देश दिया गया। एक देश-एक छात्र योजना के तहत आधार की तर्ज पर अपार आईडी पर इस समय शिक्षा विभाग की ओर से सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है। उद्देश्य विद्या...