फिरोजाबाद, मार्च 3 -- स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की अपार आईडी पर जिला प्रशासन भी सख्त है। यू डायस पोर्टल पर अपार आईडी का कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने 500 से ज्यादा स्कूलों को नोटिस जारी किया है। अपार आईडी को लेकर जिलाधिकारी रमेश रंजन पूर्व में कई बार स्कूल संचालकों को निर्देश दे चुके हैं। अपार आईडी पूर्ण कराने के लिए खंड शिक्षाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। इसके बाद भी जिले के सैकड़ों स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने अपार आईडी का कार्य शुरू नहीं किया है या फिर अपार आईडी के कार्य में यह स्कूल काफी पिछड़े हुए हैं। ऐसे करीब 350 स्कूलों को भी इस संबंध में नोटिस जारी कर छह मार्च तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। प्रबंधकों को जारी नोटिस में उनसे स्पष्टीकरण तलब किया है कि आखिर स्कूल प्रबंधन ने...