सुल्तानपुर, जनवरी 22 -- सुलतानपुर,संवाददाता। यू-डायस पोर्टल के माध्यम से आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री अपार आईडी सृजन किए जाने के मामले में फिसड्टी जिले के मान्यता प्राप्त 155 निजी विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाध्यापकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी है। बीएसए ने इसे गम्भीर मामला मानते हुए सभी से जवाब मांगा है। तय समय में अपार आईडी का कार्य पूरा नही कराने वाले इन विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई हो सकती है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जिले के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष शत प्रतिशत आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री अपार आईडी बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उनके आदेश के...