ललितपुर, फरवरी 25 -- ललितपुर। अपार आईडी बनाने में विद्यालय संचालक परेशान हैं। उनके समक्ष समस्याएं बनी हुई हैं। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद सुधार नहीं हुआ। जिसको लेकर मंगलवार को प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने समस्या के निदान को सकारात्मक पहल करने को मांग उठाई। अफसरों को सौंपे ज्ञापन में एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि विद्यालय में पंजीकृत सभी बच्चों की अपार आईडी यू डाइस पोर्टल पर तैयार की जा रही हैं। विद्यालयों को इस सम्बन्ध में न तो जानकारी है और न ही इस संबंध में कोई प्रशिक्षण दिया गया। जिसके चलते इस कार्य में कई विद्यालयों के समक्ष समस्याएं खड़ी हैं। बच्चों के विद्यालय नामांकन और आधार कार्ड के विवरण में अंतर के कारण अपार आईडी जेनरेट नहीं हो रही है। उन्होंने...