संभल, फरवरी 26 -- जिले में ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) आईडी बनाने की प्रक्रिया में आ रही कमियों को देखते हुए यू डायस पोर्टल पर छात्रों के नाम स्कूल स्तर पर जोड़ने का अधिकार दिया गया है। इससे विद्यालयों की दिक्कतें कम होंगी और अपार आईडी बनाने में भी तेजी आएगी। हालांकि अभी भी सरनेम में सुधार की सुविधा नहीं मिली है। जिले में छात्रों की अपार आईडी बनाने को लेकर कुछ महीने से चल रहा अभियान माध्यमिक विद्यालयों समेत मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अपेक्षित गति नहीं पकड़ रहा है। इसमें कई कमियां हैं। सरकारी विद्यालयों में भले ही 73 फीसदी छात्रों की आईडी बन गई हो, लेकिन निजी विद्यालय इसमें रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे अभी भी ओवरऑल 40 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं की आईडी नहीं बन पाई है। कई माह से शिक्षकों की ओर से आधार और स्कूल में ...