चाईबासा, जनवरी 23 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने गुरुवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान रिक्त सेविका एवं सहायिका चयन एवं अपार आईडी बनाने को पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन करने का निदेश दिया। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण व वर्तमान स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालय को-लोकेशन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्वि योजना, लाभुकों का एफआरएस, अपार आईडी पंजीकरण की स्थिति, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यादेश अंतर्गत की जा रही शौचालय निर्माण एवं पेयजल आपूर्ति कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतिकरण, पोषण ट्रैकर के सभी संकेतकों, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं समर कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा हुई। बैठक में मुख्यतः...