गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम। नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों के सभी दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है। राजकीय स्कूलों में छात्रों के अपार आईडी नहीं होने पर छात्रों के परीक्षा परिणाम रोका जाएगा। इसको लेकर हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से एक देश-एक छात्र योजना के तहत छात्रों की अपार आईडी अनिवार्य कर दिया गया है। इसके तहत बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा उसी छात्र के घोषित किए जाएंगे, जिसके आवेदन में अपार आईडी होगी। हरियाणा शिक्षा निदेशालय की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपार आईडी को अनिवार्य कर दिया है। प्रदेश के सभी राजकीय, मान्यता प्राप्त स्कूल, गुरुकुल, विद्यापीठ के प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश में कहा गया है कि सभी छात्रों के परीक्षा परिणामों और शैक्षणिक रिकॉर्ड को सरकार अपार आईडी (स्वचालित स्थाई शैक्षणिक खाता रजिस्ट्...