उन्नाव, जनवरी 30 -- उन्नाव। छात्रों के शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक रिकार्ड को डिजिटली सुरक्षित रखने के लिए ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) बनाने का फरमान मान्यता प्राप्त स्कूलों पर परवान नहीं चढ़ रहा है। जिस पर बीएसए ने पत्र जारी कर उन्हें आगाह किया है कि आईडी निर्माण जल्द न होने पर उनके स्कूलों की मान्यता खत्म कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने पत्र जारी करके जिले के ऐसे 570 मान्यता प्राप्त स्कूलों को सख्त हिदायत दी है। कहा कि महानिदेशक राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, मंडलीय सहायक निदेशक व बीएसए की ऑनलाइन समीक्षा बैठक में अपार आईडी जनरेशन की प्रगति की समीक्षा करने के दौरान प्रगति काफी खराब पाई गई। जिस पर असंतोष व्यक्त करते हुए तत्काल अपार आईडी निर्माण पर जोर दिया है। उन्होंने स...