एटा, फरवरी 14 -- यूपी बोर्ड 2025 के आयोजन की गतिविधियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू हुआ। प्रवेश पत्र लेने पहुंचे स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं से छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने संबंधी प्रमाण पत्र लिया गया। जिन स्कूलों ने अपार आईडी नहीं बनाई, उन्हें प्रवेश पत्र नहीं दिए गए। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार से प्रवेश पत्रों का वितरण शुरू क दिया। प्रवेश पत्र लेने आने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाने संबंधी प्रमाण पत्र लिया जा रहा है। जिन स्कूल शिक्षकों ने अपार आईडी बनाने का प्रमाण पत्र सौंप दिया, उन्हें प्रवेश पत्र दे दिए गए हैं और जिन स्कूलों अभी तक प्रमाण पत्र नहीं दिया उन्हें प्रवेश पत्र वितरित नहीं दिए गए। माध्य...