मिर्जापुर, जनवरी 30 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा ने विकासखंड लालगंज के सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के साथ बैठक कर अपार आईडी जेनरेट करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि यदि तय समय सीमा के अंदर यह कार्य पूरा नहीं हुआ तो सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का एक माह का वेतन रोक दिया जाएगा। वहीं निजी विद्यालयों की मान्यता आहरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। गुरुवार को लहंगपुर में आयोजित बैठक में बीएसए ने कहा कि अपार आईडी जनरेट करने को लेकर पहले ही निर्देश जारी किए जा चुके हैं। यह कार्य शिक्षा विभाग की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी विद्यालयों के शिक्षक वेतन रोके जाने की चेतावनी से सतर्क हो गए हैं। बैठक के दौरान कई शिक्...