बिहारशरीफ, फरवरी 18 -- अपार आईडी नहीं बनाने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई शेखपुरा निज संवाददाता। जिले के प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों में छात्रों की अपार आईडी नहीं बनाने वाले एचएम एवं शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। डीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बरबीघा के केवटीडीह स्कूल में बच्चों का अपार आईडी बनाने में दिलचस्पी नहीं ली गयी है। कम्प्यूटर शिक्षक राजेश कुमार चौधरी एवं कमलेश कुमार साव के वेतन पर रोक लगा दी गई है। शिक्षा विभाग से एक सप्ताह के भीतर अन्य सभी स्कूलों में अपार आईडी बनाने का अल्टीमेटम दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...