फिरोजाबाद, दिसम्बर 4 -- केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत सभी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की अपार आईडी बनाने का निर्णय लिया है। लेकिन इसमें अनदेखी की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है। फिर भी इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है। अब सख्ती बरतते हुए 800 विद्यालयों को नोटिस जारी किए हैं। जिले में 1649 परिषदीय स्कूल, 565 माध्यमिक शिक्षा के वित्त विहीन, राजकीय, पांच सौ से अधिक सीबीएसई, तीन आईसीएसई और मदरसा संचालित किए जा रहे हैं। इनमें छह लाख से अधिक छात्र पंजीकृत हैं। केंद्र सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की है। वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत प्रत्येक छात्र की यू-डायस पोर्टल पर आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउ...