देवरिया, जनवरी 30 -- रामपुर कारखाना/ देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। अपार आईडी बनाने के लिए अभिभावक सहमति पत्र देने में आनाकानी कर रहे हैं। अपार आईडी के लिए अभिभावक की सहमति और आधार कार्ड जरूरी है। आधार कार्ड और सहमति पत्र नहीं मिलने से शिक्षक आईडी बनाने को परेशान हैं। बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र रोकने की धमकी देने पर अभिभावक सहमत पत्र दे रहे हैं, लेकिन अन्य कक्षाओं में स्थित शून्य है। इसका खामियाजा स्कूल संचालकों को भुगतना पड़ रहा है। भारत सरकार ने सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आईडी) बनाने का निर्देश दे रखा है। आईडी कार्ड बनाने के पीछे उद्देश्य यह है कि हर बच्चे का एक यूनिक आईडी हो, जिससे हर छात्र का रिकार्ड रखा जा सके। यह आ...