देवरिया, जनवरी 29 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। अपार आईडी को लेकर ब्लॉक क्षेत्र के 32 प्रधानाध्यापकों का माह जनवरी 2025 का वेतन बाधित होने के मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ गोविंद मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षकों की बैठक लार बीआरसी के परिसर में हुई। शिक्षकों का कहना है कि छात्रों की अपार आईडी नहीं बन पाने का कारण तकनीकी समस्याएं हैं न कि उनकी कोई लापरवाही। ऐसे छात्रों के दस्तावेज़,जिनमें आधार और विद्यालयी अभिलेखों में भिन्नता है,पहले ही कार्यालय में संशोधन हेतु जमा किए जा चुके हैं। डॉ गोविंद मिश्रा ने कहा कि आधार में संशोधन और जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कराने के लिए शिक्षक समुचित प्रयास कर रहे हैं, लेकिन तकनीकी समस्याओं के निराकरण में विभागीय सहायता की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि प्रत्येक विकास खंड मुख्यालय पर तकनीकी समस्याओ...