महाराजगंज, फरवरी 26 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा ब्लाक के ग्राम सेखुआनी चौराहे पर स्थित श्रीमती उषा देवी अनुसूचित जाति जूनियर हाईस्कूल में विद्यालय प्रबंधक हेमेन्द्र कुमार कन्नौजिया की अध्यक्षता में अभिभावक एवं शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक का सेवानिवृत्त बीएसएफ के अक्षैबर प्रसाद ने शुभारंभ किया, जबकि संचालन परमेश्वर मिश्रा ने किया। इस दौरान अभिभावकों को अपार आईडी को लेकर जागरूक किया गया। बैठक में बताया गया कि यू डायस में बच्चों का आधार कार्ड, पैन आईडी, जन्म प्रमाणपत्र की समस्या हो रही है, जिससे अपार आईडी कार्ड बनाने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। आधार कार्ड में नाम व जन्मतिथि की समस्या को लेकर काफी दिक्कत हो रही है। प्रधानाचार्य रामसूरत यादव ने बताया कि अगर किसी भी बच्चे का आधार कार्ड अभिभावक बनवाने के लिए जा रहे है...