फिरोजाबाद, नवम्बर 4 -- फिरोजाबाद, आरटीई के तहत 14 हजार बच्चे निजी स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी बच्चों की आरटीई पोर्टल पर अपार आइडी बननी है, लेकिन अभी तक चार हजार से अधिक छात्रों की अभी तक नहीं बन सकी है। इन सभी बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति और अभिभावकों को मिलने वाली वित्तीय सहायता पर भी संकट के बादल छाने लगे हैं। बीएसए ने संबंधित स्कूल संचालकों को नोटिस जारी करते हुए अंतिम चेतावनी दी है। अन्यथा की स्थिति में मान्यता प्रत्याहरण और सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में सभी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू की है। पिछले शैक्षिक शैक्षिक सत्र में केंद्र सरकार ने वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी योजना के तहत प्रत्येक छात्र की आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार आइडी) बनाना ...