जमुई, दिसम्बर 21 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि जमुई में शिक्षा विभाग द्वारा अपार आईडी कार्ड बनाने में लापरवाही को लेकर जिले के 6 प्रखंडों के बीइओ से डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। समग्र शिक्षा डीपीओ नितेश कुमार ने इन पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए अपार आईडी कार्ड बनाना है। इसके लिए सभी बीईओ को दिशा निर्देश देने के बाद भी प्रखंड स्तर पर पदाधिकारी और एच एम द्वारा इस कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसी कड़ी में समग्र शिक्षा डीपीओ नितेश कुमार ने जिले के 6 प्रखंडों जमुई, अलीगंज, चकाई, सिकंदरा, बरहट और झाझा प्रखंड के बीईओ के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने और लापरवाही के लिए अनुशासनिक कार्रवाई का सामना करने को कहा है। 7 ल...