सुपौल, मार्च 7 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की गई। कलेक्ट्रेट सभागार के समीक्षा बैठक में डीईओ संग्राम सिंह, स्थापना डीपीओ राहुल चन्द्र चौधरी, अरविंद सिन्हा, डीपीओ एसएसए प्रवीण कुमार, मिड डे मील डीपीओ महताब रहमानी, सभी बीईओ, स्टेनो मो. सरवर आलम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने जिले में अपार आईडी कार्य में प्रगति को संतोषजनक नहीं पाया। उन्होंने विभाग के अधिकारी को अपार आईडी कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन अपार आईडी निर्माण की प्रगति की समीक्षा की बात कही। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिदिन क्षेत्र में भ्रमण कर अपार आईडी निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य में रुचि नहीं लेने वाले स्कूल को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ...