रांची, नवम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड में बालाजी अपार्टमेंट में डाका डालने की नीयत से पहुंचे अपराधियों ने गार्ड को मारपीट कर अधमरा कर दिया। घटना 19 नवम्बर को रात नौ बजे की है। होंडा कार से आए अपराधियों ने घटना के समय जबरिया अपार्टमेंट में प्रवेश करने का प्रयास किया था। गार्ड दिलेश्वर महतो ने उनकी मंशा भांप ली और मुख्य द्वार को बंद कर दिया। इसके बाद अपराधियों ने वहां आसपास में रखे गमले व ईंट-पत्थर व लोहे के पाईप से गार्ड पर हमला किया। जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई व सिर फूट गया। होश आने पर गार्ड ने स्वयं को एक निजी अस्पताल में इलाजरत पाया। मामले में गार्ड की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। इसमें बताया गया है कि कार से आए सभी हमलावर अपार्टमेंट में डकैती की नीयत से प्रवेश की कोशिश कर रहे थे। ...