लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एक दबंग ने घर में घुसकर दंपत्ति को गाली दी और जमकर तोड़फोड़ की। उसके हमले में गृहस्वामी घायल हो गया। आरोप है कि दबंग ने उन लोगों को गोली मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के सेलिब्रिटी ग्रीन अपार्टमेंट निवासी संदीप मिश्रा के मुताबिक दो अगस्त को करीब 11.30 बजे वह पत्नी प्रियंका मिश्रा, साथी लवकुश, कुलदीप मिश्रा व गीता के साथ घर में थे। तभी गोमतीनगर के राप्ती अपार्टमेंट निवासी प्रदीप मिश्रा गुस्से में घर घुसते हुए गाली गलौच करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपी ने टीवी, अलमारी आदि के शीशे तोड़ दिए। साथ ही उनके साथ मारपीट की। जिससे वह जख्मी हालत में बेहोश होकर गिर गए। आरोपी ने उनको गोली मारने की धमकी देकर चला गया। इस बीच वहां मौजूद कु...