वाराणसी, जुलाई 2 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। बड़ी पटिया (भेलूपुर) में अपार्टमेंट निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में जमा बरसाती पानी में मंगलवार दोपहर सात साल का बालक डूब गया। उसकी मौत हो गई। परिजनों और स्थानीय लेगों ने शव रखकर मुआवजे के लिए प्रदर्शन करने लगे। बिल्डर के मुआवजा राशि देने के आश्वासन पर शाम करीब 6 बजे पंचनामा के लिए शव पुलिस को सौंपा। इसके बाद परिजनों ने अंत्येष्टि कर दी। बड़ी पटिया में दीपक राजभर के घर के पीछे बिल्डर ने तीन साल पहले निर्माण शुरू कराया था। नींव और बेसमेंट के लिए गहरी खोदाई की गई है। पिलर के लिए सरिया आदि का काम हो चुका था। जमीन मालिक से विवाद के बाद करीब दो साल से काम रुका था। खोदे गये गड्ढे में बारिश का पानी जमा है। दीपक राजभर का इकलौता बेटा आदर्श मंगलवार दोपहर में खेल रहा था। वह देर तक परिजनों को नहीं दिखा ...