लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला ने शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अर्थ सभागार में गोमती नगर विस्तार स्थित एलडीए अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और इनके निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एलडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी, जोनल अधिकारी संगीता राघव, उप सचिव माधवेश कुमार व अधिशासी अभियंता अशोक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कुछ जगहों पर लिफ्ट पुरानी हो गई है, जिससे इनके सुचारू संचालन में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा विभिन्न सोसाइटी में कुछ लोगों ने अनुरक्षण शुल्क जमा नहीं किया है, जिससे सभी को परेशानी उठानी पड़ती ह...