बरेली, दिसम्बर 10 -- बरेली। विधवा पेंशन घोटाले में डेटा की गड़बड़ी के चलते 52 अपात्र महिलाओं को पहले करीब 38 लाख रुपये की आरसी जारी की गई थी। महिला कल्याण निदेशालय से 18,02,000 रुपये की ही पेंशन जारी होने का डेटा आने के बाद अब सभी को संशोधित आरसी भेजी जा रही हैं। अपात्र महिलाओं से जल्द पैसा जमा करने को कहा जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 52 अपात्र महिलाओं ने विधवा पेंशन गोलमाल कर पेंशन प्राप्त की थी। इसका इस वर्ष खुलासा हुआ। डीपीओ मोनिका राणा ने मई-जून 2025 में करीब 38 लाख की रिकवरी के लिए 52 अपात्र महिलाओं की सूची एडीएम एफ/आर को दी थी। सूची देते समय एसडीएम आंवला की जांच रिपोर्ट का जिक्र किया गया था। जांच में बीडीओ रामनगर और बीडीओ आलमपुर जाफराबाद ने साफ किया था कि यह महिलाएं योजना के लिए अपात्र हैं। ऐसे में इन लोगों से गलत ढंग से ली ग...