वाराणसी, अक्टूबर 18 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। विधानपरिषद चुनाव से पहले अपात्रों को शिक्षक मतदाता बनाने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि अंशकालिक और वित्तविहीन शिक्षकों को भी मतदाता बनाया जा रहा है। वाराणसी खंड के शिक्षक नेता सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने ईमेल के माध्यम से शिकायती पत्र मंडलायुक्त को भेजा है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के 05 सितंबर 2016 को जारी दिशानिर्देश 2.3.4 स्पष्टीकरण 2 में स्पष्ट लिखा है कि जो निजी विद्यालयों के शिक्षक मतदाता बनने के इच्छुक हैं, उन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक से इस आशय का एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा कि कि सेवा की अपेक्षित कालावधि पूर्ण करते हैं। साथ ही विर्निदिष्ट शिक्षण संस्था में वास्तविक शिक्षक या शिक्षिका हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निजी ...