गढ़वा, अप्रैल 18 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी सदर संजय कुमार ने गुरुवार को मेराल प्रखंड कार्यालय व करकोमा पंचायत क्षेत्र का औचक दौरा किया। प्रखंड और अंचल स्तर पर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर समीक्षा के क्रम में उनके द्वारा पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। सर्वप्रथम उन्होंने मेराल प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अंचल अधिकारी यशवंत नायक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत व उनकी टीम के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। लंबित योजनाओं को समय रहते पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनाई जा रही प्रक्रिया को लेकर भी कई जरूरी निर्देश दिए। प्रखंड स्तर पर समीक्षा करने के बाद एसडीओ ने करकोमा पंचायत अंतर्गत खुटैलिया टोला बस्ती पहुंचकर अपात्र लोगों को राशन कार्ड मिलने स...